गोंडा:बाजार से सब्जी खरीद कर घर जा रहे साइकिल सवार को बाइक सवार ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे साइकिल सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों के सहयोग से साइकिल सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में मृतक के पिता ने स्थानीय पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मनकापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इटरौर के गांव के रहने वाले विनोद कुमार पांडेय सब्जी भाजी खरीदने के लिए झिलाही बाजार आए हुए थे, सब्जी खरीद कर घर वापस लौटने के दौरान झिलाही से कुछ दूर चलते ही पीछे से आए तेज रफ्तार बाइक चालक ने जोरदार ठोकर मार कर घायल कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक के परिजनों को सूचना देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता ने दर्ज कराया मुकदमा: मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के इटरौर गांव के रहने वाले सावल प्रसाद पाण्डेय पुत्र सरजू प्रसाद पांडे ने मनकापुर पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि शुक्रवार को उनका लड़का विनोद कुमार पांडेय सब्जी की खरीदारी करने के लिए झिलाही बाजार आया हुआ था। सब्जी लेकर रात के लगभग 8:00 बजे जब वह झिलाही से वजीरगंज रोड होते हुए अपने घर जा रहा था तभी झिलाही गन्ना सेंटर के पास पीछे से आए तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक में तेजी व लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल चलाते हुए जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे विनोद साइकिल सहित मौके पर गिरकर बेहोश हो गया। गंभीर स्थिति में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
बोले इंस्पेक्टर: इस मामले में मनकापुर कोतवाली प्रभारी क्राइम इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र भारती ने दूरभाष पर बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करके, शव का पंचायत नामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है।
कृष्ण मोहन की रिपोर्ट