पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
उत्तर प्रदेश के गोंडा के 28 वर्षीय युवक की सऊदी अरब में एक हादसे के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के मजरे गंगा सिंह पुरवा के रहने मस्तराम के बेटे राजेश कुमार की बुलडोजर में ब्लास्ट होने के कारण मौत हो गई।
बुलडोजर ऑपरेटर: दरअसल राजेश रोजी-रोटी के लिए कुछ दिन पहले सऊदी अरब गया था, वहां उसे साद मुबार्क एल डोसरी ईस्ट कंपनी में बुलडोजर ऑपरेटर का काम मिला था। शुक्रवार को भारतीय समय के मुताबिक शाम 5:00 बजे बुलडोजर के एसी में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसको वह मौके पर ही ठीक करने की कोशिश करने लगा था, इसी दौरान बुलडोजर के एसी में तेज धमाका हो गया। जिससे राजेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक के मौत के दूसरे रात कंपनी में काम करने वाले सहकर्मियों ने मृतक के घर फोन करके जानकारी दी, जिससे पूरे परिवार की नींद उड़ गई। रात में अचानक रोने बिलखने की आवाज सुनते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
विदेश मंत्री से लगाई गुहार: मामले में मृतक के बड़े भाई बलराम यादव ने बताया कि जिले के सांसद व केंद्रीय विदेश मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया को घटना से अवगत करवाते हुए सऊदी अरब से भाई के शव को गांव लाने की मांग की गई है। मृतक के बड़े भाई ने बताया कि मंत्री जी ने मदद का आश्वासन दिया है। वही इस संबंध में कंपनी से भी बात की गई है, उनसे निवेदन किया गया है भाई का शव गांव भिजवाने में मदद करें।
बड़े भाई से छोटा था मृतक: राजेश अपने बड़े भाई बलराम से छोटा था, दो बहनों में एक बहन विवाह हो गया है जबकि एक का विवाह होना बाकी है।