पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोंडा।जगदंबा शरण सिंह एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बेलसर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन विद्यालय परिसर की साफ सफाई, प्रार्थना ,योग के पश्चात बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर जागरूकता रैली के द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया। । राष्ट्रीय सेवा योजना की मेधावियों ने दोपहर में भोजन करने के पश्चात द्वितीय प्रहर में बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया बौद्धिक कार्यक्रम में सैन्य विज्ञान के प्रवक्ता डॉक्टर आनंद सिंह ने एक गोष्ठी का आयोजन किया जिस पर मुस्कान, शुभी मिश्रा,ज्योति पांडे महक, मानसी शुक्ला, रोली पांडे आदि ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए तथा लड़कियों को पढ़ाने कम उम्र में शादी ना करने जैसे विषय पर अपना विचार व्यक्त किया।इस अवसर पर प्रोग्रामिंग ऑफिसर डॉ अनुराग सिंह विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कनक लता मैडम,डॉ प्रिया सिंह,डॉ आनंद सिंह,एवं ग्रामसभा के अन्य लोग मौजूद रहे।