बैठक में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा,तैयार किया गया कार्ययोजना
लखनऊ। अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आर्म फोर्स ट्रिब्यूनल अधिकरण सह ईकाई व लखनऊ जिला ईकाई के आयोजकत्व में रविवार को आर्म फोर्स ट्रिब्यूनल एएफटी कैंट में आयोजित की गई। प्रदेश कार्यकारिणी की उक्त बैठक में अधिवक्ता परिषद का ध्येय एवं दृष्टि, अधिवक्ता परिषद की यात्रा, संगठन की संरचना, आयाम, मासिक बैठक का उद्देश्य व स्वरूप, स्वाध्याय मंडल, कार्यकर्ता का चरित्र व व्यवहार, न्याय केंद्र कि स्थापना व उद्देश्य, कार्यकर्ता का प्रवास, न्याय प्रवाह मैगजीन,सोशल मीडिया का प्रयोग,संगठन के वार्षिक कार्यक्रम,संवैचारिक संगठनों के साथ समन्वय जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में समस्त ईकाइयों के आगामी तीन माह की कार्ययोजना तैयार की गईं। बैठक में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश राय, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं लिटिगेशन आयाम के जोनल प्रमुख विपिन त्यागी, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं नॉलेज कलेक्टिव आयाम के जोनल प्रमुख संदीप,अवध प्रांत कि प्रांतीय महामंत्री मीनाक्षी परिहार सिंह,अवध प्रांत के प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रेम चन्द्र राय, उपाध्यक्ष अनिल दूबे,अनिल पाण्डेय,अरविंद सिंह व अन्य पदाधिकारी, सदस्यगण एवं प्रत्येक जिला इकाई के अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री मीनाक्षी परिहार सिंह ने किया।