गौरीफंटा बार्डर पर परिवहन विभाग की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
आनन्द गुप्ता
पलियाकलां-खीरी। गौरीफंटा बार्डर पर बुधवार को परिवहन विभाग की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान बिना परमिट चल रहे वाहनों का चेक किया और दस्तावेज आदि देखे गए।
गौरीफंटा बार्डर पर बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब परिवहन विभाग की एक टीम ने बार्डर पर पहुंची और चेकिंग अभियान शुरू किया। कई टैक्सियों के दस्तावेजों को चेक करने के बाद परिवहन विभाग के अधिकारियों ने चालकों से जानकारी ली। परिवहन विभाग की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही बार्डर क्षेत्र में खड़ी कई टैक्सियां मौके से हट गईं। इसपर अधिकारियों ने साफ कहा कि बिना परमिट और कागजों के बिना चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई लगातार की जाएगी।