पंश्यामत्रिपाठी / राकेश उर्फ पप्पू सागर
नवाबगंज गोंडा। थाना क्षेत्र के दुर्गागंज माझा गांव के युवक को पुलिस ने 1कलो 140 ग्राम अवैध गाजे व 1400रुपये नकद के साथ गांव के बाहर लगे पुलिस बैरीयर पास गुरुवार को गिरफ्तार कर एनडीपीस तहत किया मुकदमा दर्ज थानाध्यक्ष अभय सिंह ने प्रेसनोट जारी कर दी जानकारी है।
मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष अभय सिंह ने प्रेसनोट जारी कर बताया है कि थाना क्षेत्र के दुर्गागंज माझा रहने वाले युवक गद्द यादव पुत्र स्व रचित मिलन यादव को सूचना के आधार पर गांव के बाहर लगे पुलिस बैरियर के पास से तलाशी दौरान उसके पास से एक किलो एक सौ चालीस ग्राम अवैध नाजायज गांजा व 1400रुपये नकद बरामद किया पुलिस ने इस मामले मे युवक के उपर एनडीपीस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है गिरफ्तार कर्ता टीम मे उप निरीक्षक विभव सिंह कांस्टेबल अमित सिंह व अतुल सिंह रहे।पुलिस के इस कारवाई से लोग पुलिस कि सराहना कर रहे हैं।