कमलेश
खमरिया- खीरी:ईसानगर क्षेत्र के चौंरा गांव में मंगलवार को सुबह घर के बाहर निकली 35 वर्षीय महिला को सांप ने डस लिया। जिसको आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलते ही परिवार में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईसानगर क्षेत्र के चौंरा गांव निवासिनी मीना (35) पत्नी तालुक राजपूत मंगलवार को सुबह घर के बाहर साफ सफाई का काम कर रही थी,इसी दौरान घर के पास लगी ईंटो में बैठे विषैले सांप ने उन्हें डस लिया। जिसके कुछ ही देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। जिसको देख परिजन आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल लिए जा रहे थे कि बीच रास्ते मे ही मीना की सांसे थम गई। जिसकी जानकारी होते ही परिवार में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।