पंश्यामत्रिपाठी/ राकेश उर्फ पप्पू सागर
नवाबगंज (गोंडा)। प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने सोमवार की सायं क्षेत्र के जैतपुर माझा गांव के बाढचौकी पटपरगंज डाक बंगले पर आयोजित एक कार्यक्रम में गांव के करीब ढाई सौ बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत किट वितरित की। किट में दैनिक जरूरत की वस्तुएं शामिल थीं।
बाढराहत किट वितरण के बाद बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ने कहा, “प्रदेश की योगी सरकार संकट की घड़ी में हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है। सरकार की कोशिश है कि हर घर तक सहायता सामग्री समय पर पहुंचे। किसी भी जरूरतमंद को मदद से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।”उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत सामग्री वितरण पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से किया जाए तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नियमित रूप से सर्वे कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी परिवार छूट न जाए। मंत्री ने यह भी कहा कि बाढ़ से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने और पुनर्वास कार्यों को गति देने के लिए सरकार गंभीर है।इस मौके पर पूर्व मंत्री मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री, तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडेय, गौरा विधायक प्रभात वर्मा , करनैलगंज विधायक अजय सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन,पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, एसडीएम तरबगंज विश्वामित्र सिंह सीओ यूपी सिंह,मनकापुर विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे, केन्द्रीय मंत्री के प्रतिनिधि प्रतिनिधि कमलेश पांडेय गांव प्रधान प्रतिनिधि रहे रवि सिंह और एसडीएम तरबगंज ने भी पीड़ितों का हाल जाना और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।राहत सामग्री प्राप्त करने वाले पीड़ित परिवारों ने सरकार और प्रशासन के इस कदम की सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि समय पर मिली मदद से उन्हें बड़ी राहत मिली है।