पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बैजलपुर निवासी दुर्गा प्रसाद मौर्या के घर शुक्रवार देर रात चोरों ने घर धावा बोलकर नगद व कीमती जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला की छानबीन शुरू कर दी है। घटना के समय परिवार सो रहा था। पर इसी बीच घर की महिला खटपट की आवाज सुनकर जाग गयी और चोरो से भिड़ गयी तो चोरो ने महिला के हाथ पर चोटलगाकर घायल कर दिया है पर इसी बीच शोर मचाने पर चोर पीछे के दरवाजे से फरार हो गए।
घटना के बाद शनिवार सुबह घर के मालिक दुर्गा प्रसाद मौर्य ने बताया कि चोरी की घटना के समय वह गहरे नीद मे था हमारी पत्नी जगी तो चोरो ने पत्नी को घायल कर दिया और घर मे रखा किमती समान और करीब तीन लाख के सामान गायब है घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की जांच की है।
कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज शिव कुमार यादव ने कहा कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी घटनास्थल की जांच की जा रही है।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में नवाबगंज थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मामला पूर्णतया संदिग्ध लग रहा है। बारीकी से जांच की जा रही है।