सुनील गिरि
खबर हापुड़ से है जहां जिलाधिकारी अभिषेक पांडे के निर्देशन पर अपर जिला अधिकारी संदीप सिंह ,सदर एसडीएम इला प्रकाश,सदर सीओ जितेंद्र शर्मा व स्थानीय पुलिस के साथ एक ढाबे पर देर रात छापेमारी कर सरकारी खाद्यान्न में पानी मिला रहे 6 ट्रक ड्राइवर को मौके से पकड़ा है और गेहूं से लदे 8 ट्रकों को अपने कब्जे में लिए लिया है, पुलिस प्रशासन की टीम को मौके पर देख पानी मिला रहे कुछ ड्राइवर और कालाबाजारी करने वाले मौके से फरार भी हो गए।
बताया जा रहा है कि एफसीआई हापुड़ से गेहूं से लदे ट्रक गाजियाबाद के लिए निकले थे जो की मोदीनगर रोड स्थित एक ढाबे पर खड़े हुए और उनके अंदर से कालाबाजारी के लिए गेहूं निकाला जा रहा था और ट्रक में वजन पूरा करने के लिए बारी बारी से पानी मिलाया जाना था। एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि दो ट्रकों में गेहूं की बोरियों के ऊपर पानी पाया गया है,सभी ट्रकों को कब्जे में ले लिया और जांच की जा रही है जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आए उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।