पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) थाना क्षेत्र भोपतपुर गांव के पास बुधवार को हुए सडक हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक युवक का पोस्टमार्टम अयोध्या में कराया जा रहा है।
थाना क्षेत्र के मंहगूपुर गांव निवासी अजीत सिंह (22)पुत्र भीम सिंह बुधवार को अपने चाचा रमेश सिंह की तेरहवीं का निमंत्रण देने अपनी बहन के यहां तरबगंज थाना क्षेत्र के सिंगहा पांडे पुरवा गया था। निमंत्रण देकर बाइक से घर वापस लौट रहे अजीत को नवाबगंज से लखनऊ जा रही एक टैक्सी कार ने नवाबगंज - करनैलगंज मार्ग पर भोपतपुर गांव के पास टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक की बाइक के परखच्चे उड गए और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान घायल युवक अजीत की मौत हो गई है। कार को कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
मृतक का बड़ा भाई विवेक विवाहित है। छोटा भाई सुजीत और सबसे छोटा विशाल है। बहन मधू सिंह का विवाह हो चुका है।
पति के के विछोह में बदहवास है किरन।
मृतक अजीत का विवाह बीते 17 मई को बलरामपुर जनपद के खडगौरा गांव में किरन के साथ हुई थी। महज 04 महीने बाद ही पति की मौत की सूचना मिलने के बाद से ही वह बदहवास है, थोड़ी-थोड़ी देर में रो-रो कर बेहोश हो रही है और जब भी थोड़ा होश में आती है तब अपनी सास सुनीता देवी से लिपट कर रोने लगती है और पति के अंतिम दर्शन की मांग कर रही है।
ऐसी पडी विधि की मार एक साथ होगा चाचा-भतीजे का तेरहवीं संस्कार।
मृतक के पिता भीम सिंह ने बताया की अजीत चंडीगढ़ में फर्नीचर का काम करता था। रक्षाबंधन के दिन उनके भाई रमेश सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। चाचा की मौत कि सूचना पाकर अजीत गांव आया था। तेरहवीं संस्कार के लिए वह निमंत्रण देने गया था लेकिन विधि को कुछ और ही मंजूर था। आज (शुक्रवार) को चाचा का तेरहवीं संस्कार होना था लेकिन अब दोनों लोगों का तेरहवीं संस्कार एक साथ एक ही तिथि पर किया जायेगा।