जिले के आला अधिकारी मौके पर,सर्च अभियान जारी
कमलेश
लखीमपुर खीरी। जनपद की तहसील लखीमपुर क्षेत्र के नौवापुर घाट पर नाव से बाढ़ राहत सामग्री लेने नकहा कस्बे में जा रहे करीब डेढ़ दर्जन लोग उस समय हादसे का शिकार हो गए जब शारदा नदी में तेज धार के कारण उनकी नाव अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पुल से टकराकर पलट गई । नाव पलटने से उस पर सवार लोग तेज पानी में बहने लगे जिनमें से कुछ लोग तैर कर बाहर आ गए। वहीं कई लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। नाव पर सवार लोग नौवापुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मौके पर नकहा पुलिस सहित भारी संख्या में क्षेत्र के लोग एकत्रित हो गए और लापता लोगों की तलाश में जुट गये है। वही घटना की सूचना मिलते ही तहसील सहित जिले के आला अधिकारी घटना स्थल की ओर रवाना हो गये जिसमें एसपी संकल्प शर्मा,एसडीएम,तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं।
चार वर्ष पूर्व हुई घटना से प्रशासन ने नही ली सीख
करीब 4 वर्ष पूर्व भी यही शारदा नदी के नौवापुर के पास अधबने पड़े इसी निर्माणाधीन पुल के निकट नाव से हुए हादसे में करीब दर्जन भर लोग मौत का शिकार हो गये हैं। जिसके बाद जिले से लेकर प्रदेश तक इसको लेकर चर्चाओं का दौर चलता रहा पर किसी भी जिम्मेदार ने इस ओर दुबारा पलटकर नही देखा। उसका खामियाजा आज पुनः ग्रामीणों को उस समय भुगतना पड़ गया जब वह बाढ़ की विभीषिका के बीच जीवन यापन करने के लिए बाढ़ राहत सामग्री लेने के लिए नाव से नकहा कस्बे को जा रहे थे। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल, देखिए वीडियो 👇।
खीरी लखीमपुर में निर्माणाधीन पुल से टकराकर पलटी नाव, राहत एवं बचाव जारी pic.twitter.com/Wqg22O2atQ
20 लोग नाव पर थे सवार, दो लापता
इस दौरान चले सर्च अभियान में बाहर निकले लोगो ने बताया कि नाव पर करीब 20 लोग सवार थे, जिनमें से कैलाश व उसकी लड़की लापता का अभी तक कोई पता नही चल सका है। प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद से युद्ध स्तर पर सर्च अभियान चला रहा है।