परिजनों के साथ ग्राम प्रधान बालिका को लेकर पहुचे सीएचसी से रेफर
कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के दरिगापुर गांव में जहरीले सांपों का तांडव थमने का नाम नही ले रहा है। पिछले दिनों दो महिलाओं के डसने के बाद बुधवार को देर सायं घर के बाहर खेल रही पांच वर्षीय बालिका को डस लिया। जिसकी हालात गंभीर होते देख परिजनों के साथ ग्राम प्रधान ने उसे आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने स्थित को देखते हुए जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।
ईसानगर क्षेत्र के दरिगापुर गांव में बुधवार को देर सायं घर के बाहर खेल रही 5 वर्षीय नैंसी मौर्या पुत्री जोखेलाल मौर्या को जहरीले सांप ने डस लिया,जिसके कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी। जिसको देख परिजनों के साथ ग्राम प्रधान अनुराग मौर्या ने उसे आनन फानन में सीएचसी खमरिया में ले जाकर भर्ती कराया,जहां उसका इलाज के बाद भी सुधार नहीं मिला, उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस बाबत बताया यह भी जाता है कि दरिगापुर गांव में पिछले कुछ दिनों से जहरीले सांप तांडव कर रहे है। जो इससे पहले भी दो महिलाओं को डस चुके है जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां समय से इलाज मिलने की वजह से दोनो महिलाओं की जान बच गई थी।