सीएचसी अधीक्षक ने कहा शिकायती पत्र मिलते ही होगी कार्रवाई
कमलेश
खमरिया-खीरी:जिला मुख्यालय के रहमोकरम पर रजिस्ट्रेशन होने से पूर्व ही सीतापुर जनपद से आकर खमरिया क्षेत्र के एनएच 730 पर बसढिया में संचालित लखनऊ केयर हॉस्पिटल में यूनानी आयुर्वेद चिकित्सक न्यूरो सर्जन बनकर पैरों से कमजोर बुजुर्ग को तीन दिनों तक ग्लूकोस चढ़ाकर बेहाल कर दिया,हालत बिगड़ती देख परिजन उन्हें आनन फानन में जिला मुख्यालय पर स्थित एक अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज शुरू करवाया तब जाकर बुजुर्ग को राहत मिल सकी। इस दौरान बुजर्ग से उक्त हॉस्पिटल ने मोटी रकम भी वसूल ली,साथ ही 8300 रुपये और जमा करने के लिए पीड़ित बुजुर्ग को फ़ोन कर धमकाया जाने लगा। जिसको लेकर बुजुर्ग ने सीएचसी अधीक्षक सहित जिला मुख्यालय पर शिकायत करने की तैयारी शुरू कर दी है।
खमरिया क्षेत्र के मटरिया गांव निवासी 75 वर्षीय पैकरमा पुत्र डल्ला ने बताया कि कुछ दिनों से उन्हें पैरों में दर्द होने की समस्या थी,जिसके लिए वह सीएचसी खमरिया दवा लेने के लिए जा रहे थे इसी बीच उन्हें रास्ते मे बसढिया में स्थित लखनऊ केअर अस्पताल में मौजूद पड़ोसी जनपद सीतापुर के यूनानी डॉक्टर शकील अहमद अंसारी मिले जिन्होंने अपने आपको न्यूरो का डॉक्टर बताकर कम पैसों में उनका इलाज करने का अस्वासन देकर भर्ती कर लिया,जहां तीन दिनों तक उन्हें एक-एक कर तीन बोतलें चढ़ा दी व इस दौरान 11000 रुपये भी ले लिए पर सही इलाज न मिलने की वजह से उनकी हालत बिगड़ गई। जिसको देख उनकी बेटी व परिजन उन्हें आनन फानन में जिला मुख्यालय पर नवजीवन अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज करवाया तब जाकर उन्हें कुछ राहत मिल सकी। इस दौरान उन्हें ताज्जुब तब हुआ जब उक्त डॉक्टर ने उन्हें फ़ोन कर 8300 रुपये और अस्पताल में जाकर जमा करने की धमकी दे दी। जिससे आहत हो उन्हें सीएचसी खमरिया अधीक्षक सहित उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस बाबत जब खमरिया सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त अस्पताल का रजिस्ट्रेशन लंबित पड़ा हुआ है,बुजुर्ग द्वारा उन्हें जैसे ही शिकायती पत्र दिया जायेगा,तो अस्पताल व डॉक्टर की जांच कर कार्यवाही करेंगे ।