सुनील गिरि
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के सिटी कोतवाली क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या की गई है। आपको बता दें आज सुबह आनंद विहार में एक शव की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी, जिसके बाद मौके पर एसपी हापुड़ सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराई गई। मृतक युवक की पहचान शिवगढ़ी निवासी अंकित के रूप में हुई है, जो कल देर शाम अपने घर से फोन पर बात करता हुआ निकला था, पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया है, जो मौके से साक्ष्य जुटा रही है, तो वहीं एसपी हापुड़ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक युवक का शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान शिवगढ़ी निवासी अंकित के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । साथ ही एसपी हापुड़ का कहना है कि इस हत्या की घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। लेकिन एक बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर अपराधियों के हौसले क्यों इतने बुलंद है कि हत्या जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम देने से पहले एक बार भी पुलिस का खौफ इनमें नहीं दिखाई पड़ता है।