गोंडा:आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में 23 दिसम्बर को किसान सम्मान दिवस के अवसर पर एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । डॉ. एस के वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को किसानों का सच्चा हितैषी बताया । उन्होंने बताया कि चौधरी चरण सिंह द्वारा कृषक हित में प्रशंसनीय कार्य किये गये । उन्होंने चौधरी चरण सिंह की जीवनी के बारे में बताया कि उनका जन्म 23 दिसम्बर वर्ष 1902 को ग्राम नूरपुर जनपद मेरठ में हुआ था । डॉ. डीके श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन ने पूर्व प्रधानमंत्री के प्रधानमंत्रित्व काल के बारे में अवगत कराया कि उन्होंने संसद में बैठने के बजाय कृषकों की समस्याओं को गांवों में जाकर सुना । डॉ. अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा ने किसानों को कृषि आधारित व्यवसाय अपनाने की सलाह दी । डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने नर्सरी उत्पादन तकनीक को किसानों के लिए अत्यंत फायदेमंद बताया । उन्होंने बताया कि जनपद में फल, सब्जी, फूलों आदि के उन्नतशील प्रजाति के पौधों की भारी मांग है । डॉ. हनुमान प्रसाद पांडे ने मृदा वैज्ञानिक ने कृषि रसायनों के अंधाधुंध प्रयोग पर गहरी चिंता व्यक्त की । उन्होंने कृषकों से प्राकृतिक एवं जैविक खेती अपनाने का आवाहन किया । डॉ. ज्ञानदीप गुप्ता ने मत्स्य पालन अपनाने की सलाह दी । उन्होंने बताया कि जनपद में जलाशयों का क्षेत्रफल काफी अधिक है । मछली पालन अपना कर किसान भाई अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं । डॉ. दिनेश कुमार पांडे ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना की जानकारी देते हुए बताया यह योजना उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के द्वारा संचालित है । किसान भाई योजना का लाभ उठाकर अचार, मुरब्बा आदि का व्यवसाय अपना सकते हैं । किसान सम्मान दिवस के अवसर पर आयोजित किसान गोष्ठी की अध्यक्षता महादेव यादव प्रगतिशील कृषक ग्राम सीरगौरा ने की । कार्यक्रम का संचालन निखिल सिंह कार्यालय अधीक्षक एवं लेखाकार के द्वारा किया गया । इस अवसर पर विक्रम सिंह यादव चालक, प्रगतिशील कृषकों शिवप्रसाद यादव, रामसागर वर्मा, शिवशंकर वर्मा, बालिका शर्मा, सुनीता शर्मा, वंदना मौर्य आदि महिला कृषकों सहित 55 कृषकों ने प्रतिभाग कर पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की । किसान गोष्ठी में उपस्थित सभी कृषकों एवं कृषक महिलाओं को सब्जी पौध निशुल्क वितरित की गई ।
गोंडा से कृष्ण मोहन की रिपोर्ट