कमलेश
खमरिया-खीरी:सोमवार को खमरिया सीएचसी में अधीक्षक की अगुवाई में विश्व श्रवण दिवस जोरशोर से मनाया गया। जहां सीएचसी के चिकित्सकों ने श्रवण बाधित लोगों को वृहद स्तर पर जागरूक कर 45 लोगों को निःशुल्क दवाई वितरित की।
सोमवार को सीएचसी खमरिया में विश्व श्रवण दिवस जोरशोर से मनाया गया। जिसमें सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित कुमार सिंह,डॉ.सात्विक वर्मा,डॉ.इश्तियाक अहमद,एलटी सुरेंद्र कुमार,स्टॉप नर्स गायत्री देवी,अवनीश कुमार वर्मा,शिवम वर्मा,योग प्रशिक्षक विजय कुमार ने श्रवण बाधित मरीजो को जागरूक कर करीब 45 मरीजो को निःशुल्क दवाई वितरित की। इस दौरान अधीक्षक डॉ.अमित कुमार सिंह ने बताया कि हर वर्ष तीन मार्च को विश्व श्रवण दिवस मनाया जाता है,सीएचसी पर लगे कैंप में करीब 45 लोगों को जागरूक करने के बाद उनके कानों का परीक्षण कर दवा दी गई है।