गोंडा:युवक के गांव के बाहर अज्ञात बदमाशों ने युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला करके मरणासन्न कर दिया। बेहोशी के स्थिति में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जोगापुर के मजरे हतवा गांव के पास रविवार के शाम तीन लोगों ने मिलकर गांव के रहने वाले 22 वर्षीय विपिन चौहान उर्फ मुन्ना पुत्र हरिप्रसाद चौहान के गले पर हमला करके मरणासन्न कर दिया। बेहोशी के स्थिति में युवक को मनकापुर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया।
ग्रामीणों के सूचना पर पहुंचे परिजन: बताया जाता है कि हमले के बाद युवक बेहोश होकर सड़क के किनारे पड़ा हुआ था, उधर से गुजरने वाले गांव वालों ने युवक को पड़ा हुआ देखा तो मामले से घर वालों को अवगत कराया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने एंबुलेंस के जरिए युवक को मनकापुर अस्पताल पहुंचाया। जहां से रेफर होने के बाद परिजनों ने जिले के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। वर्तमान में युवक की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
पीड़ित पिता ने की शिकायत: मामले में घायल युवक के पिता ने मनकापुर पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है। पीड़ित पिता का कहना है कि तीन अज्ञात लोगों ने मिलकर धारदार हथियार से हमला करके जान से करने का प्रयास किया है। इस दौरान युवक का मोबाइल भी गायब हो गया है।
क्या कहते हैं डॉक्टर: डॉक्टर आलोक कुमार चौधरी ने बताया कि 22 वर्षीय युवक को लाया गया था, उसके गले पर कट का निशान था, प्राथमिक उपचार करके जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में मनकापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है, मामले की जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी।
गोंडा से कृष्ण मोहन की रिपोर्ट