बीती 6/7 दिसंबर को 22 गौवंशो से भरी डीसीएम पकड़ने के दौरान हुआ था फरार
खमरिया-खीरी:खमरिया थाना क्षेत्र में बीती छह दिसम्बर को अन्य प्रान्त को ले जाये जा रहे गौवंशो को पुलिस द्वारा डीसीएम समेत पकड़ने के दौरान फरार हुए गौ तस्कर को खमरिया पुलिस ने दबोचकर न्यायालय भेजा,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
खमरिया थाना क्षेत्र के दरिगापुर के पास बीते छह दिसम्बर को डीसीएम के साथ दबोचे गए गौ-तस्करों में से फरार तस्कर मो0 इस्तियाक धक्कड़ी उर्फ लकरिया पुत्र बाबू निवासी ग्राम चहलुआ समोडीडीह थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को खमरिया पुलिस ने सोमवार को गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस बाबत थाना प्रभारी विवेक कुमार उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गये गौ-तस्कर की काफी दिनों से तलाश की जा रही थी,उस पर गोवध निवारण अधि0 व पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है।
खीरी से कमलेश की रिपोर्ट