गोंडा। जनपद गोंडा के कोतवाली देहात अंतर्गत एक गांव में शौच के लिए बाहर गए करीब 78 वर्षीय वृद्ध की विछिप्त युवक ने ईंट से मारकर बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी। घटना का पता चलते ही गांव में हड़कंप मच गया और मृतक के परिजनों ने तत्काल देहात कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुए अवगत कराया तो कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल के साथ शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विछिप्त को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी अनुसार थाना कोतवाली देहात अंतर्गत वनघुसरा गांव में सोमवार की सुबह गांव के ही गंगा प्रसाद उम्र करीब 78 वर्ष घर से बाहर शौच के लिए खेत में गए थे।तभी बाहर घूम रहे एक विछिप्त युवक ने गंगा प्रसाद को ईंट से वार करते हुए बर्बरता पूर्वक मौत के घाट उतार दिया। तथा घटना के बाद ईंट लेकर वहीं घूमने लगा। वही गंगा प्रसाद के शौच जाने के काफी देर तक वापस नही आने से परिजन परेशान होकर ढूंढने लगे तो पता चला कि गंगा प्रसाद का शव गांव के बाहर गोड़वा घाट मैदान में पड़ा हैं। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर मृतक गंगा प्रसाद के पुत्र राम सजीवन और ईश्वर नाथ ने पहुंच कर देखा तो अवाक रह गए और देखा कि गंगा प्रसाद मृत पड़े थे तथा सिर सर से खून की धार बह रही थी।वहीं लोगों ने बताया कि घटना के पहले विक्षिप्त युवक ईंट लेकर चिल्ला-चिल्ला कर सबको दौड़ा रहा था।इसी बीच गंगा प्रसाद सामने पड़ गए और युवक ने ईंट से वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया।घटना की पुष्टि करते हुए प्रभारी निरीक्षक देहात संजय सिंह ने बताया कि सुबह वनघुसरा में एक वृद्ध की मौत की सूचना मिली थी, जिसके संबंध में जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तथा मुकदमा दर्ज करते हुए एक युवक को लाकर पूछताछ की जा रही है।लेकिन घटना से संबंधित युवक अपना नाम पता नहीं बता पा रहा है,फिर भी पुलिस कार्यवाही में लगी हुई है।
गोंडा से पं वागीश तिवारी की रिपोर्ट