पुलिस व परिवहन विभाग बना अन्जान
धौरहरा खीरी।धौरहरा क्षेत्र की सड़कों पर ओवरलोड व ओवरहाइट गन्ना भरे ट्रक मौत बनकर फर्राटा भर रहे हैं। जिससे सड़कों पर निकलने वाले छोटे वाहनों व राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं इन ओवरलोड व ओवरहाइट ट्रकों के कारण आए दिन क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर जाम लग जा रही है। फिर भी परिवहन व पुलिस विभाग सब कुछ जानकार भी अनजान बन इन ओवरलोड वाहनों को रोकने के लिए कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रहा है।
क्षेत्र के विभिन्न गांवों से गन्ना लेने के लिए गोविंद शुगर मिल ऐरा ने गांवों में अपने क्रय केंद्रों को लगाकर वहां से अपने वाहनों में किसानों का गन्ना उठवाती है। क्रय केंद्रों से ऐरा मिल को गन्ना लाने वाले अनफिट वाहन अपनी क्षमता से अधिक गन्ना भरकर ओवरलोड व ओवरहाइट होकर क्षेत्र की विभिन्न सड़कों से फर्राटा भरते हुए ऐरा मिल को जाते हैं। इन अनफिट वाहनों में ओवरलोड व ओवरहाइट गन्ना भरे होने के चलते हादसों की आशंका बनी रहती है। कई बार ये ओवरलोड व ओवरहाइट गन्ना भरे ट्रक क्षेत्र में विभिन्न चौराहों पर जाम का कारण भी बन रहे है।
बोले यात्री,माल कर अधिकारी:इस बाबत माल कर अधिकारी कौशलेंद्र प्रताप यादव ने कहा कि ओवरहाइट गन्ना भरे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए आगे भी इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"
खीरी के धौरहरा से आयुष मौर्या की रिपोर्ट