नागेन्द्र प्रताप शुक्ल
बिजुआ खीरी। लखीमपुर खीरी के बिजुआ में 4 मई से इंडियन क्रिकेट लीग का आयोजन होने जा रहा है। कुमार उत्कर्ष दीक्षित की अगुवाई में आयोजित इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य बिजुआ ब्लॉक और जनपद के उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है।
इस लीग में फाइनल सहित कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे जो 4 मई से प्रारंभ होकर 10 मई के फाइनल मुकाबले तक चलेंगे। प्रतिदिन दो मुकाबले खेले जाएंगे पहला मुकाबला शाम सात बजे से प्रारंभ होगा व दूसरा मुकाबला रात साढ़े नो बजे से खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला साम 8 बजे से 10 मई को खेला जाएगा। यह सभी मुकाबले फाइनल छोड़कर 14 - 14 ओवर के होंगे वही फाइनल मुकाबला 16 ओवर का खेला जाएगा।
टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा लेंगी। भीरा पेंथर्स का नेतृत्व प्रतीक शर्मा करेंगे और टीम के मालिक संजय शुक्ला हैं। एडवेंट लायंस के मालिक तोराब खान हैं और कप्तान फुरकान खान हैं। जेडी बुल्स के मालिक श्रोतेय दीक्षित और कप्तान सजल शुक्ल हैं। नेक्सान वोल्वस के मालिक अजय दीक्षित और कप्तान रोहित तिवारी हैं। सरस टाइगर्स के मालिक सुखपाल सिंह संधू हैं और टीम की कमान स्पंदन शशिराज संभालेंगे।
कॉस्मिक पावर कंपनी टूर्नामेंट की मुख्य प्रायोजक है। विजेता टीम को 51,000 रुपए, उपविजेता को 21,000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। पर्पल कैप और ऑरेंज कैप के विजेता खिलाड़ियों को 2,100-2,100 रुपए का इनाम मिलेगा। कंपनी सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट भी प्रदान करेगी।