गोंडा जिले के मनकापुर में दो बहनों को पिकअप ने उस समय टक्कर मार दी जब वे मंदिर दर्शन के बाद लौट रही थीं। हादसे में दोनों बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं और जिला अस्पताल में भर्ती हैं।
मंदिर से लौटते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा: बाइक सवार दो बहनों को पिकअप ने रौंदा, अस्पताल में भर्ती
कृष्ण मोहन
गोंडा/मनकापुर। एक तरफ श्रद्धा और भक्ति से भरी सुबह, दूसरी तरफ एक पल में बिखर गया पूरा सुकून। मंगलवार को गोंडा जिले में दो बहनों की मंदिर दर्शन से घर लौटते समय एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं।
यह घटना मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के टिकरी जंगल मार्ग की है। वजीरगंज क्षेत्र की रहने वाली दोनों बहनें, जो अपनी बाइक से रूदवापुर मंदिर में दर्शन करने गई थीं, वापस लौटते वक्त नवाबगंज की ओर से बेकाबू रफ्तार में आ रही एक पिकअप ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक समेत दोनों बहनें सड़क पर दूर जा गिरीं और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों ने इंसानियत दिखाते हुए तुरंत 108 नंबर पर कॉल किया। मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस टीम-जिसमें पायलट नरसिंह और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन माधवानंद ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया।
हालत ज्यादा बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां एंबुलेंस टेक्नीशियन ने त्वरित निर्णय लेते हुए ERCP (इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम) के ज़रिए गंभीर हालत में दोनों बहनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
डॉ. आलोक कुमार चौधरी के मुताबिक, लड़कियों के घुटनों में गंभीर चोट आई है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।