गोण्डा के चांदपुर गांव में बच्चों ने रैली और नुक्कड़ नाटक से स्कूल चलो अभियान को दिया नया मोड़, अभिभावकों से की अपील "हमें रोज स्कूल भेजिए"।
नुक्कड़ नाटक से गूंज उठा गांव, बच्चों ने अभिभावकों से की अपील: "हमें रोज स्कूल भेजिए"
पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोण्डा (बेलसर)। एक छोटे से गांव में आज कुछ बच्चों की आवाज़ों ने बड़ा संदेश दे डाला। "स्कूल चलो अभियान" के तहत चांदपुर के कंपोजिट विद्यालय के नन्हें छात्रों ने न सिर्फ रैली निकाली, बल्कि नुक्कड़ नाटक के ज़रिए गांव वालों को जागरूक भी किया।
सुबह जैसे ही रैली की शुरुआत हुई, गांव की गलियों में शिक्षकों की अगुवाई में बच्चे “स्कूल चलो” के नारे लगाते हुए आगे बढ़े। रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और यह कई मोहल्लों से होते हुए बीआरसी बेलसर पहुंचकर समाप्त हुई।
इस पूरे अभियान की अगुआई विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के साथ शिक्षकों ने की। गांव के चौराहों और नुक्कड़ों पर रुक-रुककर छात्रों ने नाटक के माध्यम से लोगों को बताया कि शिक्षा केवल अधिकार नहीं, ज़रूरत भी है।
छात्र सुधा, परी, अलका और हिमांशु ने अपनी भावुक प्रस्तुतियों से दर्शकों को प्रभावित किया। उन्होंने बताया कि नियमित स्कूल जाना कैसे उनके भविष्य को रोशन कर सकता है।
इस मौके पर मौजूद शिक्षक प्रतिनिधियों ने गांव वालों को भरोसा दिलाया कि स्कूलों में अब स्मार्ट क्लास, ऑनलाइन लर्निंग, पुस्तकालय, वाटर कूलर जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
शिक्षकों ने घर-घर जाकर संपर्क किया और माता-पिता से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की।
गांव के कई अभिभावक भी इस पहल में शामिल हुए, जिन्होंने बच्चों की बातों को गंभीरता से लिया और वादा किया कि वे अब बच्चों की पढ़ाई में कोताही नहीं बरतेंगे।