गोंडा के करनैलगंज में दर्दनाक हादसा, दिल्ली से लौट रही डबल डेकर बस बाबूपुरवा गांव में पलटकर मकान से टकराई। एक दर्जन से अधिक घायल, कई गंभीर। पढ़ें पूरी खबर।
दर्दनाक हादसा: दिल्ली से लौट रही डबल डेकर बस पलटी, घर में घुसते ही मच गई चीख-पुकार, एक दर्जन से ज्यादा घायल
कृष्ण मोहन
करनैलगंज में एक दिल दहला देने वाला मंजर शनिवार सुबह देखने को मिला, जब दिल्ली से लौट रही डबल डेकर बस गोंडा पहुंचने से पहले ही कटरासहबाजपुर के बाबूपुरवा गांव में पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि बस सीधे एक मकान में जा घुसी, जिससे न केवल बस सवार यात्री घायल हुए, बल्कि घर की रसोई में खाना बना रही महिला भी इसकी चपेट में आ गई।
कैसे हुआ हादसा:
बताया जा रहा है कि मां बराही बस सर्विस की डबल डेकर बस शुक्रवार रात दिल्ली के कश्मीरी गेट से करीब सौ सवारियों और भारी सामान के साथ गोंडा के लिए निकली थी। शनिवार सुबह जब बस भंभुवा के पास पहुंची, तो चालक ने सीधे करनैलगंज न जाकर बस को कटरा सहबाजपुर की ओर मोड़ दिया। बाबूपुरवा गांव के पास सड़क पर लटक रहे बिजली के तारों से बचने के प्रयास में चालक ने तेज रफ्तार में ही कट मारने की कोशिश की। ओवरलोड सवारियों और छत पर लदे भारी सामान ने बस का संतुलन बिगाड़ दिया और बस अनियंत्रित होकर वीके सिंह के मकान पर पलट गई।
घर में मचा कोहराम:
बस की टक्कर से घर का किचन पूरी तरह तबाह हो गया। उस वक्त रसोई में खाना बना रहीं प्रियंका सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के समय घर में छोटे-छोटे बच्चे भी मौजूद थे, लेकिन चमत्कारिक रूप से वे सुरक्षित बच गए।
चीख-पुकार और रेस्क्यू अभियान:
बस पलटते ही यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। पास ही स्थित सूर्यपती मेमोरियल इंटर कॉलेज के छात्र और स्थानीय ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े। शीशे तोड़कर एक-एक कर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची।
घायलों की स्थिति:
तीन एंबुलेंसों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) करनैलगंज पहुंचाया गया। घायल यात्रियों में भवानी सिंह, शिवा, सीमा, जटाशंकर, राधा, कन्हैया, रमेश शर्मा, सुलोचना और गणेश शामिल हैं। इनमें से भवानी सिंह, शिवा और सीमा की हालत गंभीर होने पर उन्हें गोंडा रेफर कर दिया गया है। वहीं कई अन्य घायल निजी अस्पतालों में भी अपना इलाज करवा रहे हैं।
पुलिस कार्रवाई:
कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि बस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि हालात काबू में रहें।
हादसे के पीछे की वजह:
प्राथमिक जांच में बस की जर्जर हालत, भारी भरकम सामान और यात्रियों की ओवरलोडिंग को हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि आखिर कैसे एक खचाखच भरी बस को इतनी खराब स्थिति में सड़क पर दौड़ने दिया गया।