पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) खनन निरीक्षक तथा पीटीओ ने छापेमारी कर अवैध खनन में संलिप्त दो डंफर तथा एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर कार्रवाई करते हुए उसे सीज कर दिया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार की रात्रि में करीब बारह बजे पीटीओ शैलेन्द्र कुमार तिवारी तथा खनन निरीक्षक डॉ अभय रंजन ने संयुक्त छापेमारी कर क्षेत्र के कटरा शिवदयाल गंज तिराहे के पास दो डंफर को बालू लाद कर आते हुए रोककर कर आते हुए रोका। ड्राइवर के द्वारा मौके पर कोई खनन परिवहन पास नहीं दिखा पाया। दोनों डंफर के ड्राइवर मौके पर डंफर को छोड़ कर फरार हो गए।उसके बाद खनन निरीक्षक ने तुरकौली गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्राली अवैध मिट्टी लाद कर आते हुए पकड़ा।मौके से ड्राइवर भी खनन का कोई परमीशन नहीं दिखा पाया। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि खनन निरीक्षक ने दो डंफर तथा एक ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन के बालू व मिट्टी के साथ में पकड़ा है।सभी वाहनों पर कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया है।