मनकापुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से वाइक में आग लग गई। घटना में युवक की वाइक जल गई और उसे चोटें भी आईं। फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई और युवक का इलाज चल रहा है।
डीके पाण्डेय
गोंडा। बिजली के केबिल शार्ट होकर आग लगकर वाइक पर गिर गया। जिससे वाइक में आग लग गयी। देखते ही देखते वाइक जल गयी। घटना की सूचना सभासद विकास हाडा उर्फ गोपी ने फायर विग्रेड को दिया। उधर पीएबी बैंक में लगे अग्नि शमन यत्र को सभासद आजाद नगर गोपी हाण्डा ने मांग कर आग बुझाने में खुद जुट गये। इतने में कुछ समय में फायर विग्रेड के स्टेशन प्रभारी राजेश पान्डेय ने अपने टीम के साथ आकर आग बुझाया। इसमें सुरेश कुमार पुत्र तिलकराम निवासी मढवा बुजुर्ग थाना खोडारे की वाइक जल गयी है। वही वाइक पर बिजली की केबिल को हटाते समय युवक का हाथ भी झुलस गया है। जिसका इलाज सभासद आजाद की मदद से डाक्टर मुरारी के यहां चल रहा है। पता चला है युवक सेल्स मैन है जो व्यापार के सिलसिले में मनकापुर बाजार आया था।