खीरी जिले के शेखपुर गांव में हर घर जल योजना के तहत बनी पानी की टंकी गुब्बारे की तरह फट गई। हादसे में मजदूर और ग्रामीण बाल-बाल बचे। घटना का वीडियो वायरल।
शेखपुर में गुब्बारे की तरह फटी पानी की टंकी, बाल-बाल बचे ग्रामीण, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
कमलेश
खीरी : प्रधानमंत्री की हर घर जल योजना के तहत बनी पानी की टंकियों में भ्रष्टाचार की पोल अब खुद पानी के फटते गुब्बारों की तरह खुल रही है। ताजा मामला ईसानगर क्षेत्र के शेखपुर गांव का है, जहां शनिवार दोपहर करीब एक बजे एक पानी की टंकी अचानक जोरदार धमाके के साथ फट गई। टंकी फटने का दृश्य इतना जबरदस्त था कि इसे देखकर ग्रामीणों ने उसे "गुब्बारे की तरह फटना" बताया। इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
गनीमत यह रही कि धमाके के समय टंकी के आसपास कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी। हालांकि, इस हादसे से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो गई है।
एक साल पहले शुरू हुई थी पानी की सप्लाई, अब हुआ भ्रष्टाचार का विस्फोट
ग्रामीणों के अनुसार, शेखपुर में करीब एक वर्ष पूर्व हर घर नल योजना के तहत पानी की सप्लाई शुरू की गई थी। टंकी का निर्माण बीटीएल कंपनी ने कराया था, जिसकी कार्यशैली पहले भी सवालों के घेरे में रही है। स्थानीय निवासी सतीश शुक्ला समेत अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि टंकी निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ, जिसकी वजह से अब यह गुब्बारे की तरह फट गई। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी बीटीएल कंपनी की बनाई टंकी कानपुर में फटने की घटना सामने आ चुकी है।
धमाके से टूटी सोलर प्लेट, गिर गई बाउंड्री, खेतों में भरा पानी
टंकी के फटने से हजारों लीटर पानी बेकाबू होकर फैल गया, जिससे परिसर में बनी बाउंड्रीवाल और सोलर प्लेट को भारी नुकसान हुआ। पास के खेतों में गेहूं की फसल भी पूरी तरह जलमग्न हो गई। पीड़ित किसान रोशन नाई ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
भूख ने बचाई पांच मजदूरों की जान
सबसे चमत्कारी बात यह रही कि हादसे से ठीक पहले टंकी के पास काम कर रहे पांच मजदूर - राजू मिश्रा, मोहनलाल शुक्ला, अंकित मिश्रा, लवकुश मिश्रा और पैरू - को भूख लगने लगी थी। वे पानी की टंकी से दूर एक आम के बाग में भोजन करने चले गए थे। कुछ ही मिनट बाद टंकी धमाके के साथ भरभरा कर गिर गई। मजदूरों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि अगर वे वहां मौजूद होते, तो शायद आज जिंदा न होते।
ग्रामीणों में गुस्सा, कार्रवाई की मांग
हादसे के बाद गांव में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि भ्रष्टाचार के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाया जाए। वीडियो 👇
खीरी:ईसानगर के शेखपुर में नवनिर्मित पानी की टंकी फटने से हड़कंप, लगभग 1 वर्ष पहले चालू हुआ था सप्लाई, ग्रामीणों ने कहा कि पानी की टंकी ऐसे फटी जैसे फटे गुब्बारा pic.twitter.com/VEJbip6rRF
— crime junction (@crimejunction) April 26, 2025
वर्तमान में वायरल हो रहे वीडियो में ग्रामीण साफ कहते नजर आ रहे हैं कि टंकी तो ऐसे फटी जैसे कोई बड़ा गुब्बारा फूट गया हो…!