गोंडा के जेम्स हार्वी इंटर कॉलेज में शाजी वर्गीस ने नए प्रबंधक के रूप में पदभार संभाला। शिक्षकों ने किया जोरदार स्वागत, जानिए उनका विज़न और संकल्प।
"गुलदस्तों से हुआ स्वागत, शाजी वर्गीस ने संभाला इंटर कॉलेज का प्रबंधक पद, बोले :'विद्यालय की खोई पहचान लौटाऊंगा'"
पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोंडा (नवाबगंज) – जेम्स हार्वी मेमोरियल इंटर कॉलेज एक बार फिर नए उत्साह और उम्मीदों के साथ आगे बढ़ने को तैयार है। शुक्रवार को विद्यालय में एक भावनात्मक और गरिमामयी माहौल तब देखने को मिला, जब नए प्रबंधक शाजी वर्गीस ने पदभार ग्रहण किया और शिक्षकों तथा स्टाफ ने उनका भव्य स्वागत किया।
विद्यालय पहुंचते ही शाजी वर्गीस को मालाओं से लाद दिया गया और तालियों की गूंज के बीच उन्हें मंच तक लाया गया। प्रभारी प्रधानाचार्य संजीत विक्टर ने इस अवसर पर कहा, “विद्यालय की नींव जितनी मजबूत होती है, उसका नेतृत्व उतना ही महत्वपूर्ण होता है। हम सौभाग्यशाली हैं कि एक अनुभवी और समर्पित व्यक्तित्व हमें मार्गदर्शन देने आ रहा है।”
पूर्व प्रबंधक ने दिया इस्तीफा, अब नया सफर शुरू
नए प्रबंधक शाजी वर्गीस ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व प्रबंधक ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद एनआईडीसी लखनऊ की कार्यकारी समिति ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने वादा किया कि विद्यालय की खोई हुई प्रतिष्ठा को लौटाना उनकी प्राथमिकता होगी।
“मैं 24 घंटे इस विद्यालय के लिए समर्पित रहूंगा। आप सभी का सहयोग ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है,” – उन्होंने भावुक होते हुए कहा।
सम्मान और संकल्प का माहौल
कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक सुशील जेम्स और संजीत विक्टर ने संयुक्त रूप से उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं डॉ. गौरव श्रीवास्तव (शाखा अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षक संघ), गोकर्ण तिवारी, राजीव हेनरी, डेनियल जान, मौ. जैद और दिनेश त्रिपाठी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और उन्होंने नए प्रबंधक को बधाइयाँ दीं।
शाजी वर्गीस का संकल्प
शाजी वर्गीस ने मंच से आश्वासन दिया कि वह सिर्फ एक प्रबंधक नहीं बल्कि एक सहयोगी और सेवक के रूप में काम करेंगे। उनका उद्देश्य सिर्फ स्कूल चलाना नहीं, बल्कि “विद्यालय को फिर से एक आदर्श शिक्षा केंद्र के रूप में स्थापित करना” है।