नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। गन्ना विभाग के सभागार संबंधित समिति एवं गुलरिया चीनी मिल के सर्वेकर्मियो का एक दिवसीय सयुक्त गन्ना सर्वे प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गन्ना विभाग सभागार में किया गया। जिसमें जीपीएस से गन्ना सर्वे के बारे में जानकारी दी गई।प्रशिक्षण के समय प्रबंधन (आई0टी0) हरिओम त्रिपाठी ने बताया कि इस सिस्टम से सर्वे के आंकड़ों में शुद्धता व पारदर्शिता आएगी तथा सर्वेकर्मी को जीपीएस मशीन के साथ प्लांट के चारों भुजाओं पर जाकर सर्वे करना पड़ेगा। इस संबंध में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गुलरिया देवेंद्र कुमार यादव ,सचिव राजेश कुमार वर्मा एवं चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना अनिल कुमार द्वारा कृषकों से अपील की है कि वह सर्वे के समय समस्त किसान भाई अपने प्लांट पर उपस्थित रहकर सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करवा ले। जिससे कि भविष्य में होने वाली अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सके। इसबार भी ग्राम वार सर्वे का प्रोग्राम सर्वेकमी का नाम व मोबाइल नंबर सूचना एसएमएस के द्वारा कृषकों को सर्वे प्रारंभ होने से पूर्व ही सूचना दी जाएगी। इस प्रशिक्षण के दौरान समिति के समस्त गन्ना पर्यवेक्षक व चीनी मिलकर्मी उपस्थित रहे।