बिजुआ- लखीमपुर-खीरी:मनमानी कार्यशैली व खराब व्यवहार के कारण पुलिस अक्सर विवादों में रहती है,लेकिन कई बार पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आता है। ऐसा ही मानवीय चेहरा शनिवार को खीरी पुलिस का भी सामने आया है, जब फूलबेहड़ थाना क्षेत्र की चौकी सुंदरवल के अंतर्गत गांव जहानपुर की एक वृद्ध महिला पोते-पोतियों के साथ परिवारिक विवाद की शिकायत करने चौकी पहुचीं जहां महिला के लड़खड़ाते कदमों को देख चौकी प्रभारी पवन प्रताप सिंह कुर्सी से उतरकर महिला को बैठाया और उसकी समस्या जाना तो महिला ने बताया कि हमने तीन दिन से भोजन नहीं किया है,यह सुनकर चौकी प्रभारी ने तत्काल भोजन की व्यवस्था करवाकर महिला को भोजन कराया। उसके बाद बुजुर्ग महिला की समस्या सुनी वहीं उनकी इस कार्य प्रणाली को देख महिला ने चौकी प्रभारी को दुआएं दी। तो मौजूद अन्य लोगों ने प्रशंसा भी की।
फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव जहानपुर निवासी 60 वर्षीय गोरा देवी शनिवार को अपने पोती पोतों के साथ सुंदरवल चौकी पर दोपहर करीब 3 बजे पहुंची और शिकायत करते हुए कहा कि साहब, बड़ी कष्टदायक जिदगी जी रही हूं, पिछले तीन दिनों से भोजन भी नही किया है। यह सुनकर चौकी प्रभारी पवन प्रताप सिंह ने उनके लिए तत्काल भोजन की व्यवस्था करवाई उसके बाद उनकी समस्या सुनकर जल्द ही निस्तारित करने का अस्वासन दिया। जिसको देख मौजूद लोगों के साथ साथ महिला ने चौकी प्रभारी की प्रशंसा की है।
खीरी के बिजुआ से सतीश त्रिवेदी की रिपोर्ट