गोंडा। विधानसभा तरबगंज के तिवारी बाजार में रविवार को समाजवादी पार्टी तरबगंज ब्लाक कार्यकारिणी बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर अभिषेक सिंह ने किया श्री सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को रविवार को गिनाया और वर्तमान भाजपा सरकार की कमियां उजागर करते हुए कहा कि किसान के गन्ना मूल्यों को लेकर करारा हमला बोल और किसानो के गन्ना मूल्य नहीं बढ़ने पर चिंता व्यक्त कर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के गन्ना मूल्य की बढौतरी की चर्चा कर वर्तमान सरकार की नितियो को गन्ना किसान विरोधी बताया । जिससे गन्ना किसान परेशान है। नौकरी व रोजगार न मिलने के कारण भारी संख्या में युवा बेरोजगार हैं।सपा के जिला सचिव एवं तरबगंज विधानसभा प्रभारी जयसेन सिंह ने लोगों को संबोधित कर कहा कि बढ़ती हुई महंगाई पर भाजपा सरकार अंकुश नहीं लगा पा रही है।जिससे आम जनमानस त्रस्त है युवा बेरोजगारी की मार सहने को मजबूर हो गया है ।भाजपा सरकार के कार्यकाल में आपराधिक मामला बढ़ने से जनता आहत है।श्री सिंह ने आगामी आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने की अपील किया। मौके पर ब्लाक अध्यक्ष जयेन्द्र तिवारी ने कमेटी के पदाधिकारी का स्वागत कर आभार प्रकट किया। इस मौके पर अजय पाठक दिनेश पांडेय राजेश यादव, अशोक कुमार सिंह, हृदय राम यादव, बृज बहादुर तिवारी राम रंग तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, विनोद वर्मा, जमील, शैलेंद्र सिंह, पंचलाल पासवान,गौतम सोनी, बुधराम यादव,आदि लोग मौजूद रहे।
पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या की रिपोर्ट