गोंडा:मनकापुर पुलिस ने छात्रा को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने छात्रा को सोशल क्षेत्र में अच्छी प्रतिष्ठा दिलाने के नाम पर अपने जाल में फंसाया था।
बता दें मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बीए तृतीय वर्ष की छात्रा 17 दिसंबर के सुबह क्षेत्र के एक महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए निकली थी। तब से वापस लौट कर घर नहीं पहुंची।
कई दिनों से संपर्क में था आरोपी: बताया जाता है कि आरोपी कई दिनों से छात्रा के सम्पर्क में था, उससे बातचीत करते हुए ऊंचे पद प्रतिष्ठा के सपने दिखा रहा था। आरोपी के बातों में आकर छात्रा भी ऊंचे उड़ान के सपने देखने लगी थी।
प्रतिष्ठित संस्था के लिए काम का दावा: बताया जाता है कि आरोपी ने छात्रा को इंप्रेस करने के लिए एक प्रतिष्ठित संस्थान का आईडी कार्ड दिखाया। जिससे छात्रा उससे इंप्रेस हो गई, उसे लगा कि वह उसे निश्चित ही प्रतिष्ठित संस्था में किसी बड़े पद पर बैठा देगा।
मोबाइल से खुला राज: मामले में शिकायती पत्र मिलने के बाद पुलिस ने छात्रा को बरामद कर विधिक कार्रवाई व जांच पड़ताल की प्रक्रिया शुरू कर दिया।
मां ने दर्ज कराया मुकदमा: छात्रा की मां ने मनकापुर पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा था कि उसकी बेटी बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है। महाविद्यालय में पेपर देने के लिए घर से निकली थी जो अब तक घर वापस नहीं आयी, अपने रिश्तेदारी और आस-पास काफी तलाश किया, कोई पता नहीं चल सका। लड़की का मोबाइल बंद बता रहा है। लड़की की तलाश की लेकिन पता नहीं चला।
आरोपी गिरफ्तार: शिकायत पत्र पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मनकापुर पुलिस ने धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उज्जैनी कला गांव के रहने वाले करीम खान पुत्र वसीर खान को पीलखाना तिराहा से गिरफ्तार कर लिया है।
बोले इंस्पेक्टर:मामले में मनकापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि अपहरण के आरोपी को मुखबिर खास के सूचना पर उप निरीक्षक सुरेश कुमार यादव, हेड कांस्टेबल रवीश कुमार, कांस्टेबल ओम प्रताप यादव ने गिरफ्तार कर लिया है।