गोंडा:मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग मार्गो से होकर गुजरने वाले रास्तों का विभिन्न स्थानों से रूट डायवर्जन रहेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए मनकापुर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर रूट डायवर्जन की पूरी जानकारी दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 22 दिसंबर रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा मनकापुर कस्बे के एपी इंटर कॉलेज में दो पालियों में संपन्न होना है, जिसके क्रम में चार पहिया वाहनों के आवागमन को लेकर रूट डायवर्ट किया गया है। जिसका प्रभाव मनकापुर से होकर आने जाने वाले अलग-अलग रास्तों पर पड़ेगा, जिसके लिए बिंदुवार रूट डायवर्ट किया गया है।
इस तरह होगा रूट का संचालन: मनकापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि रूट डायवर्जन का प्रभाव बभनान सादुल्लाह नगर गोंडा रेहरा उतरौला के तरफ जाने वाले वाहनों पर पड़ेगा जिसे अलग-अलग स्थान से मोड़ दिया जाएगा।
- बभनान/मसकनवा की ओर से कस्बा मनकापुर की ओर आने वाले भारी/चार पहिया वाहन राजा कोट से दाहिने मुड़कर बाईपास होकर आर०पी० तिराहा से अपने गंतव्य की ओर मुड़कर जायेगें।
- सादुल्लानगर/उतरौला की ओर से आने वाले भारी/चार पहिया वाहन जो बभनान/बस्ती/मसकनवा की ओर जायेगें, आर0पी0 तिराहे से बाये मुड़कर मनकापुर बाईपास होकर पीलखाना तिराहे से अपने गंतव्य की ओर जायेगें।
- गोण्डा की ओर से मनकापुर होकर अयोध्या की ओर जाने वाले भारी/चार पहिया वाहन कटी तिराहे से दाहिने मुड़कर टिकरी जंगल होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेगें। तथा अयोध्या की ओर से आने वाले वाहन जो उतरौला/सादुल्लानगर जायेगें वह कटी तिराहे से सीधे उतरौला रोड पर चले जायेगें।
- गोण्डा की ओर से मसकनवा/ बभनान/ सादुल्लानगर / रेहरा बाजार की ओर जाने वाले भारी/ चार पहिया वाहन झिलाही क्रासिंग से बाये मुड़कर बाईपास होकर अपने गंतव्य की ओर जायेगें।
गोंडा से कृष्ण मोहन की रिपोर्ट