खमरिया-खीरी:मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शनिवार को पीएम श्री विद्यालय दिलावलपुर की छात्राओं को शिक्षकों ने थाना खमरिया समेत एसबीआई बैंक का भ्रमण कराया जहां छात्राओं ने स्मार्ट पुलिसिंग के साथ साथ बैंक में लेनदेन करने के बारे में विधिवत जानकारी प्राप्त की। यही नही कंपोजिट स्कूल सिरसी में ग्राम प्रधान ने छात्राओं को शिक्षा का महत्व बताकर प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया।
शनिवार को ईसानगर क्षेत्र के पीएम श्री विद्यालय दिलावलपुर के प्रधानाध्यापक रमेश चंद नागर ने साथी शिक्षक अतुल कुमार,रिछपाल सिंह व महेंद्र बाजपेई के साथ विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को थाना खमरिया का भ्रमण कराया जहां उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार व महिला आरक्षी कंचन वर्मा ने सभी छात्राओं को स्मार्ट पुलिसिंग के साथ मिशन शक्ति से जुड़ी जानकारियां दी। इसके बाद सभी छात्राओं को स्टेट बैंक खमरिया ले जाया गया जहां शाखा प्रबंधक ने सभी का परिचय प्राप्त कर बैंकिंग की जानकारी देकर जलपान करवाकर आज के दौर में शिक्षा कितनी जरूरी है के बारे में जानकारी दी। वही दूसरी ओर कंपोजिट स्कूल सिरसी में इंचार्ज अध्यापक विनय वर्मा की मौजूदगी में ग्राम प्रधान सरोज बाजपेई ने छात्राओं के साथ अपने अनुभवों को साझा कर कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने और सरकारी सेवाओं के बारे में जानकारी देकर प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया।
खीरी से कमलेश की रिपोर्ट