खमरिया खीरी:धौरहरा क्षेत्र के आठ परीक्षा केन्द्रो पर सोमवार को प्रथम पाली व द्वितीय पाली में आयोजित गणित, जीव विज्ञान, संस्कृत, प्राविधिक कला व चित्र कला आलेखन की परीक्षा में 100 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। आयोजित परीक्षा में सबसे अधिक जीव विज्ञान के 62 तो गणित विषय के 03 के साथ चित्र कला आलेखन व प्राविधिक कला के 35 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी,वही संस्कृत विषय के सभी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस दौरान प्रथम पाली में आयोजित परीक्षा में राजकीय इण्टर कालेज धौरहरा में जीव विज्ञान का 1,सीताराम मनवार इण्टर कालेज में 9 व गणित में एक,ऐरा बाल विद्या मन्दिर इण्टर कालेज खमरिया में गणित के दो व जीव विज्ञान में 6,कलावती सरस्वती बाल विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में जीव विज्ञान के 9,पब्लिक इण्टर कालेज ईसानगर में जीव विज्ञान के 27, डा. ओझा साकेत इण्टर कालेज एवं राजकीय हाईस्कूल लाखुन में जीव विज्ञान के 5-5 छात्र परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जबकि बीबीएलसी इण्टर कालेज के किसी भी छात्र ने परीक्षा नहीं छोड़ी। इसके अलावा द्वितीय पाली में आयोजित प्राविधिक कला व चित्रकला आलेखन विषय की परीक्षा में 35 छात्र छात्राएं अनुपस्थित रहे। जिसमें ईसानगर के पब्लिक इण्टर कालेज में सबसे अधिक 15 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। धौरहरा के राजकीय इण्टर कालेज में 20 छात्रों में से 19 छात्रों ने परीक्षा दी एक नए परीक्षा छोड़ दी,इसी प्रकार डॉ.ओझा साकेत इण्टर कालेज कटौली में 97 में से 91छात्रों ने परीक्षा दी 6 ने छोड़ दी , कलावती सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज रेहुआ में 25 में से 23 छात्रों ने दी 2 ने छोड़ दी,पब्लिक इण्टर कालेज ईसानगर में 63 में से 48 परीक्षा में शामिल हुए 15 ने परीक्षा छोड़ दी,सीताराम मनवार इण्टर कालेज महरिया में 75 परीक्षार्थियों में से 67 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी आठ परीक्षा में शामिल नही हुए। राजकीय हाइस्कूल लाखुन में 27 में से 24 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी तीन अनुपस्थित रहे,जबकि ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज व बीबीएलसी इण्टर कालेज के सभी छात्रों ने परीक्षा दी। परीक्षा की सुचिता को लेकर एसडीएम राजेश कुमार सहित बीईओ आशीष कुमार पाण्डेय,अखिलानन्द राय परीक्षा केन्द्रो पर भ्रमणशील रहे। वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ पीपी सिंह की अगुवाई में धौरहरा कोतवाल सुरेश कुमार मिश्र,खमरिया थाना प्रभारी विवेक कुमार उपाध्याय,ईसानगर थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार गंगवार अपने दलबल के साथ मुस्तैद रहे।