पं बीके तिवारी
गोंडा। जनपद गोंडा के कोतवाली मनकापुर अंतर्गत एक मामले में मेडिकल परीक्षण के लिए वन स्टाफ सेंटर से पुलिस अभिरक्षा में गई महिला पुलिस अभिरक्षा से युवती फरार हो गई बताया जा रहा है, कि किशोरी के फरार होने के बाद पुलिस में अफरा तफरी मच गई और खोज बीन करने के लिए काफी प्रयास किया गया लेकिन खबर लिखे जाने तक गुम हुई किशोरी का कहीं पता नहीं चला था।वही मामले में बताया गया कि संबंधित किशोरी के सम्बन्ध में विवेचना चौकी प्रभारी मछली बाजार कोतवाली मनकापुर कर रहे हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है, यदि किशोरी नहीं मिलती है तो मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। मनकापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में करीब 4 महीने पहले गायब हुई किशोरी दोबारा फिर पूर्व में गई युवक के साथ फरार हो गई थी,जिसके संबंध में थाने में एफआईआर पंजीकृत किया गया था। जिसके संबंध में मनकापुर पुलिस कार्यवाही पूर्ण करने को लेकर किशोरी को बरामद करते हुए गोंडा के वन स्टाफ सेंटर से मेडिकल परीक्षण के लिए जिले के महिला चिकित्सालय लेकर जा रही थी।बताया जाता है इसी दौरान मौका पाकर पुलिस के कब्जे से किशोरी फरार हो गई। जिससे मनकापुर पुलिस पर लोगों की उंगलियां उठने लगी। वैसे मनकापुर पुलिस की यह कोई पहली चूक नहीं है इसके पूर्व भी कई गंभीर घटनाएं हो चुकी हैं,जिसमें पुलिस की भारी लापरवाही सामने खुलकर आई है। वही इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किशोरी के फरार होने की सूचना मिली है, वन स्टाफ केंद्र की घटना है,जिसको लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही बरामद किया जाएगा यदि बारामदगी नहीं होती है तो मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई की जाएगी।