केंद्र व्यवस्थापक ने दूल्हे का किया भव्य स्वागत,की उज्ज्वल भविष्य की कामना
कमलेश
खमरिया-खीरी:सोमवार को यूपी बोर्ड द्वारा पहली पाली में आयोजित की गई इण्टर कक्षा की जीव विज्ञान व गणित विषय की परीक्षा के दौरान धौरहरा क्षेत्र के परीक्षा केंद्र श्रीमती कलावती सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज रेहुआ में जीव विज्ञान की परीक्षा देने के लिए सात फेरे लेकर मंडप से सीधे परीक्षा केंद्र पर पहुचा दूल्हा सभी मे आकर्षण का केंद्र बन गया। जिसकी जानकारी होते ही केंद्र व्यवस्थापक ने उसका भव्य स्वागत कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया वही उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
ईसानगर ब्लॉक के दिलावलपुर गांव निवासी विनय प्रताप मौर्य इण्टर विज्ञान वर्ग का छात्र है,जिसकी बोर्ड परीक्षा भी चल रही है। परीक्षा के दौरान रविवार को उसकी शादी थी जो बारात लेकर अपनी ससुराल पहुचकर शादी की रस्मों के दौरान सोमवार को अल सुबह वह अपनी दुल्हन मोहिनी के साथ सात फेरे लेने के बाद बोर्ड परीक्षा को महत्व देते हुए मंडप से सीधे रेहुआ में स्थित श्रीमती कलावती सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज में स्थित परीक्षा केंद्र पर जीव विज्ञान की परीक्षा देने दूल्हे की ही वेश भूषा में पहुच गया। जहां वह अन्य परिक्षार्थियों में आकर्षण का केंद्र बन गया। जिसकी जानकारी होते ही केंद्र व्यवस्थापक जगजोत सिंह को हुई तो उन्होंने अपने स्टॉप के साथ उसका भव्य स्वागत कर अंदर प्रवेश देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
पांच घंटे बाद शादी की रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन दूल्हा की हुई विदाई
बोर्ड परीक्षा में शामिल होकर विनय प्रताप मौर्या 9 किलोमीटर चलकर करीब एक बजे परीक्षा केंद्र से सीधे ससुराल पहुचे जहां शादी की बाकी रस्मों को पंडित जी ने पूरा करवाकर दोपहर बाद दूल्हे विनय के साथ दुल्हन मोहिनी की विदाई करवाई इस दौरान करीब पांच घंटे तक शादी की रस्में पूरी करने का सिलसिला बन्द रहा। इस दौरान विनय के ससुरालीजनों ने बताया कि शादी के साथ साथ दामाद की पढ़ाई भी जरूरी थी,इस लिए पंडित जी से समय लेकर फेरो के बाद उसे परीक्षा केंद्र पर सुबह भेजकर परीक्षा दिलवाने के बाद सकुशल वापस लाकर बाकी की रस्में पूरी करवाकर विदाई की रस्म पूरी की गई।