परिजनों की तहरीर पर लिखा मुकदमा
आरोपियों ने आत्महत्या दिखाने के लिए डाला था सोहिल के गले में फंदा
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। लखीमपुर खीरी के भीरा कोतवाली क्षेत्र के गांव रडा बाजार के मजरा नई बस्ती निवासी अशोक के एकलौते 14 वर्षीय पुत्र सोहिल का शव रविवार की सुबह गाँव से करीब 1 किमी की दूरी पर खेत में बनी मचान की चारपाई पर मिला था। उसके गले में फांसी का फंदा पड़ा था और वह चारपाई पर बैठा हुआ था । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मृत्यु का कारण गला घोटना बताया गया है । पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और जांच कर रही है ।
सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव जब गांव पहुंचा तो पूरा गाँव पुलिस छावनी में तब्दील नजर आया । सोमवार को भीरा थानाध्यक्ष पुष्पराज कुशवाहा मृतक सोहिल के पिता को घटनास्थल तक लेकर गयी और घटनास्थल का मुआयना किया । परिजनों ने भी किसी रंजिश से इंकार करते हुए पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर सौंपी थी , जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है ।
सूत्रों के मुताबिक शनिवार की शाम को वह गांव में ही जिस व्यक्ति के यहां तिलक समारोह में डीजे देखने को कहकर गया हुआ था । वहां पर कुछ झगड़ा होने की बात निकल कर आयी है और डीजे जल्द बंद हो जाने जैसी बात भी सामने आयी है । हालांकि, पुलिस इस मामले में कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है । पुलिस के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती यह है कि सोहिल की गला दबाकर किस प्रकार हत्या की गयी और आत्महत्या दिखाने के लिए गले में रस्सी किन आरोपियों ने डाली। पुलिस हर एंगल पर काम कर रही है। एहतियात के तौर पर गाँव मे पीएसी बल अभी भी तैनात है।