कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी का नृत्यांगनाओं के पास बैठकर रुपये देने का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद ब्लॉक मुख्यालय सहित क्षेत्र में चर्चाओं में आ गया। वही वीडियो वायरल होने के बाद ज़िम्मेदार वीडियो को लेकर एक दूसरे से फोन कर उसकी पुष्टि करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। देखिए वीडियो 👇।
खीरी, नृत्यांगनाओं के सामने बैठकर ग्राम पंचायत अधिकारी ने लुटाए नोट, ईसानगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय pic.twitter.com/Rvp1DXidxu
शनिवार को सोशल मीडिया में नृत्यांगनाओं के बीच बैठकर नोटों की बारिश कर रहे ईसानगर ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी प्रभात सहित अन्य लोगों का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हो गई। यही नही वीडियो को लेकर ब्लॉक मुख्यालय पर ज़िम्मेदार अधिकारी उसकी पुष्टि करने में जुटे गये। वही इस बाबत ब्लॉक के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह वीडियो अप्रैल महीने का है, जो दुर्गापुर पड़री गांव में आयोजित एक तिलक समारोह में हो रहे नृत्यांगनाओं के नाच में ग्राम पंचायत अधिकारी सहित ब्लॉक के कई अधिकारी व कर्मचारी शामिल होने के लिए गये थे। जहां किसी ने उनका वीडियो बनाकर इतने दिन बाद वायरल कर विभाग व ब्लॉक की फ़जीहत करवा दी है। फिलहाल कुछ भी हो वीडियो वायरल होने के बाद ब्लॉक मुख्यालय समेत क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।