पलिया विधायक रोमी साहनी ने पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
पलियाकलां-खीरी।विधायक रोमी साहनी ने पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी देवी गुप्ता को भारी मतों से विजई बनाए जाने पर रणनीति बनाई। उन्होंने कहा कि पालिका चेयरमैन स्व. केबी गुप्ता ने जनहित में ऐसे कार्य किए हैं जो सराहनीय हैं। कहा कि उनके रूके हुए कार्यों को उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी गुप्ता को चेयरमैन बनाकर पूरा किए जाने का संदेश पलिया की जनता को किया।
विधायक रोमी साहनी ने युवाओं को एकता व अखंडता का मंत्र देते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान का आह्वान किया। कहा कि विपक्षियों द्वारा फैलाये जा रहे किसी भी प्रकार के भ्रम में ना आयें। फर्जी अफवाहें फैलाकर विपक्षी दलों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के सनातनी वोटरों को बांटने का काम किया जा रहा है। मतदान के दिन आगामी 17 दिसंबर को पालिया नगर के बुद्धिजीवी मतदाता भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी देवी गुप्ता के समर्थन में मतदान करके विपक्षियों को उनकी साजिश का मुंह तोड़ जवाब देंगे।
पलियाकलां से आनंद गुप्ता की रिपोर्ट