खमरिया-खीरी:थाना ईसानगर के सभागार में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर निराश्रित गोवंश के समायोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए,साथ ही क्षेत्र में अमन शांति बनाए रखने को लेकर छोटे छोटे विवाद गांव स्तर पर ही निपटाने पर विचार विर्मश किया। जिसको लेकर ग्राम प्रधानों ने पुलिस के साथ मिलकर हरसंभव सहयोग करने का अस्वासन दिया है।
मंगलवार को थाना ईसानगर सभागार में ग्राम प्रधानों की एक बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार ने कहा कि निराश्रित गोवंश को एक स्थान से दूसरे स्थान या गौशाला में ले जाने के लिए एसडीएम व बीडीओ की अनुमति पत्र लेना जरूरी होने के साथ पुलिस को सूचित करने के बाद ही ले जाए। यही नही साथ ही यह भी बताया कि अक्सर देखा गया है कि गोवंश को एक स्थान से दूसरे स्थान या गौशाला ले जाते समय विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है । कुछ लोग बिना अनुमति व बगैर पुलिस सूचना के जानवरों को गौशाला ले जाते है ऐसे मे गौशाला मे पशुओं के समायोजन में काफी दिक्कत आती है।प्रभारी निरीक्षक ने गांव सिरसी व लौकाही,मल्लापुर,महरिया में गोवंश की छोड़ने पर विवादों का उदाहरण भी दिया। इसके अलावा उन्होने गैर जनपद वाहनों से गोवंश को ले जाने के लिए अनुमति पत्र होना आवश्यक बताया। बिना अनुमति पत्र व सूचना के गोवंश को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने पर कड़ी कार्यवाही की बात कही। वही छोटे छोटे विवादों को गांव स्तर पर निपटाने में सहयोग पर भी सहमति बनी। इस दौरान क्षेत्र के ग्रामप्रधान व अन्य लोग मौजूद रहे।
लखीमपुर खीरी से कमलेश की रिपोर्ट