खमरिया-खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण,बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत ईसानगर पुलिस ने मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान टॉप टेन अपराधी समेत आठ लोगों को तमंचा कारतूस के साथ दबोच कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया। जहां से टॉप टेन अपराधी समेत तीन को जेल भेज दिया गया।
मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान ईसानगर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार की अगुवाई में चलाये गये अभियान के दौरान टॉप टेन अपराधी धनी उर्फ धनीराम पुत्र रंगीलाल निवासी पूरब बेंती को गणेशपुर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया यही नही इसके अलावा दिनेश भार्गव पुत्र लालजी निवासी कमना, अजीम पुत्र फ़रियाद निवासी ईसानगर को तमंचा कारतूस के साथ दबोच कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। वही दूसरी ओर वारंटी रामशरण पुत्र कर्ता, रामधीरज पुत्र अनन्तू निवासी ऐरा मटरिया,अब्दुल रसीद पुत्र सिद्दू निवासी कबिरहा,रमाकांत यादव निवासी मुरौवा एवं हीरालाल पुत्र पैकरमा निवासी बेंती सहदेव को गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया। इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर धनी उर्फ धनीराम पर ईसानगर थाने में गंभीर धाराओं में 19 मुकदमें तो दिनेश भार्गव पर सात मुकदमें दर्ज है। इन सभी की कई दिनों से तलाश की जा रही थी। इस दौरान सभी को गिरफ़्तार करने में उपनिरीक्षक अनिल कुमार वर्मा,अंकुर कुमार,अबलीश कुमार समेत सिपाहियों ने अहम भूमिका निभाई है।
लखीमपुर खीरी से कमलेश की रिपोर्ट