पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को क्षेत्र के गोंडा रोड पर स्थित पंडित सिंह मेमोरियल हास्पिटल पर सपा नेता डा अभिषेक सिंह पंडित द्वारा रक्तदान शिविर मे रक्तदान कर किया गया। शिविर में समाजवादी पार्टी के 25 पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने 31 यूनिट रक्तदान कर सपा मुखिया की लम्बी आयु की कामना की । इस मौके पर पंडित सिंह के पुत्र डा अभिषेक पंडित सिंह ने कहा कि रक्तदान करना किसी को जीवनदान देने के बराबर है राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने मुख्यमंत्रीत्व कार्यकाल मे जो काम पीडीए व गरीबो वंचितों के लिए किया है ऐसा काम किसी ने नही किया है ।
कार्यक्रम में सपा वरिष्ठ नेता जयसेन सिंह अयोध्या यादव धर्मेंद्र सिंह रोहित कुमार सिंह शैलेंद्र सिंह विशाल सिंह अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज से आई चिकित्सक डा प्रेरणा सिसौदिया, डा अमर बरनवाल तराना, प्रियंका, प्रियांशी, बुसरा, अंशिका, फरहीन, पिंकी, अनुराग, विशाल, अमित, आदर्श, नीरज, रोहित शैलेंद्र गुलाटी आदि ने रक्तदान कराया वही युवा रकतदाता सचिन, अजय, धर्मेंद्र, अमेरिका यादव सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कस्बे के पडाव मोहल्ले में सपाइयों ने केक काटकर सपा मुखिया का जन्मदिन मनाया। वही सपा कार्यकर्ताऔ और पदाधिकारियों ने केक खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और सपा मुखिया के दीर्घायु होने की कामना की है तथा अस्पताल मे भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया।