डीके पाण्डेय/कृष्ण मोहन
गोंडा: मनकापुर एसडीएम अवनीश त्रिपाठी व सीओ उदित नारायण पालीवाल की अगुवाई में शांति व्यावस्था हेतु मोहर्रम के त्यौहार को देखते हुए कस्बा से ताजिया विसर्जन रूट पर कर्बला तक रूट मार्च /फ्लैग किया।
मंगलवार शाम को एसडीएम व सीओ तथा कोतवाल मनोज कुमार पाठक के साथ भारी पुलिस बल के साथ कोतवाली से कस्बा मनकापुर, रेलवे स्टेशन तिराहा तथा कस्बा के विभिन्न मोहल्लो तथा चौक बाजार से होते हुए कर्बला तक जगह रूक सभी रूट का जायजा लेते रहे तथा रास्ते में कहां कोई अवरोधक हो सकता है उस पर सतर्क दृष्टि रखा। बिजली के तार व केबिल कही ताजिया में न फंसे इसके लिए बिजली बिभाग के जेई, लाइन मैन भी रहे। इस मौके पर राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम जिसमें राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल प्रेमशंकर, अशोक आदि तमाम लोग तथा कोतवाली के सभी उप निरीक्षक, कोतवाली क्षेत्र के विभिन पुलिस चौकियों के प्रभारी तथा पुलिस बल मौजूद रहे।