पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
तरबगंज (गोंडा)।तहसील क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गाँव के डिहवा मजरे के रहने वाले रिटायर्ड लेखपाल के बेटे हृदयराम तिवारी का एसडीएम पद पर प्रमोशन होने पर नवाबगंज विकासखंड के इस गांव व तहसील के लोगों ने घर पहुंचकर दी बधाई परिवार सहित अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।
लौवावीरपुर गाँव के रहने वाले रिटायर्ड लेखपाल सूर्यलाल तिवारी के बठे बेटे हृदयराम तिवारी सुल्तानपुर जिले के सदर तहसील में तहसीलदार के पद पर तैनात थे।उनका सोमवार को उपजिलाधिकारी के पद पर उनकी पदोन्नति हुई है। उन्हें बस्ती मुख्यालय भेजा गया है। उन्होंने 2016 में श्रावस्ती जिले में नायब तहसीलदार के पद पर कार्य प्रारम्भ किया था। अयोध्या, प्रयागराज जिले में भी वह अपनी सेवा दे चुके हैं। पिता सूर्यलाल तिवारी सेवानिवृत लेखपाल हैं, माँ शिव देवी गृहणी हैं वही इनके छोटे भाई दीपक देव तिवारी भी गजटेड अफसर पद पर. तैनात है । उनके प्रमोशन होने पर पर क्षेत्रीय विधायक तरबगंज प्रेमनारायण पाण्डेय, मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री , शरद पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि मनकापुर वेदप्रकाश दूबे, सूर्यलाल दुबे जनार्दन प्रसाद तिवारी हरिओम तिवारी, चिकित्सक डा विनोद त्रिपाठी, तरबगंज एसडीएम विश्वामित्र सिंह आदि ने फोन कर बधाई दी है।