बेटी की दवा लेकर लखनऊ से वापस घर जा रहा था परिवार
सतीश त्रिवेदी
बिजुआ लखीमपुर खीरी:सोमवार की रात भीरा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि पेड़ से टकराने के बाद आर्टिका कार के परखच्चे उड़ गए,जिसमें गुलरिया कस्बे के एक ही परिवार के सात लोग सवार थे। जिसमें तीन की मौत हो गई वहीं दो अन्य घायलों की स्थिति सामान्य है व दो घायलों का ईलाज अभी भी लखनऊ में चल रहा है। परिवार मृतक श्रद्धा को लखनऊ में डॉक्टर को दिखाने के बाद वापस घर गुलरिया जा रहा था।
सोमवार की सुबह भीरा थाना क्षेत्र के गुलरिया निवासी माधव पटेल के छोटे बेटे जितेंद्र उर्फ राजा,(30)पोता शिवम (21)पुत्र प्रमोद कुमार हर्षित( 13 ) पुत्र अशोक पटेल ऋषभ ( 02) पुत्र जितेंद्र उर्फ राजा पटेल बहु सीमा पटेल (32) पत्नी अशोक पटेल,सुषमा पटेल (28) पत्नी जितेंद्र उर्फ राजा पटेल श्रद्धा पटेल (04) अपनी निजी आर्टिका कार गाड़ी संख्या यूपी 25 सी डब्लू 7873 से श्रद्धा की उंगली टेढ़ी थी उसे ही लखनऊ में किसी अस्पताल में दिखाने परिवार के साथ गए थे। घर के लिए वापसी करते वक्त रात करीब 9 बजे लखीमपुर भीरा राजमार्ग के कस्बे मालपुर के बाहर अज्ञात कारणों से उल्टी दिशा में गाड़ी एक जामुन के पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी की पूरी गाड़ी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे पड़रिया तुला चौकी इंचार्ज उमराव सिंह,भीरा एसओ सुनील मलिक,बिजुआ चौकी इंचार्ज ब्रजेश सिंह,आरक्षी सोहित कुमार,विशाल दक्ष,मोहित कुशवाहा सहित अन्य पुलिस स्टाफ ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर से गाड़ी को खींच कर बड़ी मश्क्कत के बाद गाड़ी में सवार सातों लोगों को बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस की मदद से ओयल ट्रामा सेंटर भेजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने पिता पुत्री मासूम श्रद्धा व जितेंद्र पटेल को मृत घोषित करते हुए अन्य घायल शिवम,सुषमा व सीमा को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां पर देर रात ईलाज के दौरान सीमा की भी मौत हो गई,जबकि गम्भीर घायल सुषमा व शिवम का ईलाज अभी जारी है। वहीं घटना में हर्षित व ऋषभ को मामूली चोटें आई है। घटना के बाद एक घर में तीन मौतों के बाद से हाहाकार मचा हुआ है। कस्बे में हुई इतनी बड़ी घटना के बाद पूरे गुलरिया कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई है।