पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के लौवावीरपुर गाँव निवासी सियाराम यादव का छोटा बेटा अजय (16) गाँव के पांच लोगों संग कमाने के लिए एक सप्ताह पहिले अमृतसर गया था। वहां काम समझ न आने पर वह ट्रेन से वापस आ रहा था। किन्तु सोमवार रात्रि में रामपुर जिले में अजय की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी । बुधवार की सुबह करीब 6 बजे उसका शव गांव पंहुचा। 16 वर्षीय किशोर का शव गांव में पंहुचते ही कोहराम मच गया। मृतक के घर पर गांव के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। हर कोई इस दर्दनाक हादसे से दुखी था। मृतक की मां गायत्री, छोटी बहन काजल, भाई विजय और पिता सियाराम का रो रो कर बुरा हाल हो गया । गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य देव प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि जैतपुर गांव के पटपर गंज में टेढ़ी नदी के किनारे उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।