पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि प्रवेश परीक्षा वर्ष 2025 के घोषित परीक्षाफल में कस्बे में स्थित श्री गाँधी विद्यालय इंटर कालेज के 15 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। इन सफल छात्रों का दाखिला जाने-माने विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों में होगा। विद्यालय के अध्यापक मधुसूदन सिंह ने इन छात्रों के पठन-पाठन के साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सफल छात्रों ने सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरूजनों को दिया है। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं विद्यालय के प्रबन्धक कीर्ति वर्धन सिंह ने परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले राम विशाल शुक्ला, हिमांशु साहू, अनमोल शुक्ला, राज शुक्ला, सत्यम कश्यप, आनन्द यादव, ऋषभ सिंह, शिवांश उपाध्याय, शौरभ यादव, रामप्रताप पाल को बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं हैं।