नेपाल से फेरी कर घर जा रहा था युवक
एनडीआरएफ टीम ने किया रेस्क्यू।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।सम्पूर्णानगर के सिंगाही खुर्द से नेपाल में फेरी करने जा रहे युवक की पानी में डूबकर मौत हो गई। अचानक हुई युवक के मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
सिंगाही खुर्द निवासी वीर पाल 35 वर्ष रोजाना जरूरत का सामान लेकर नेपाल फेरी करने जाता था। मृतक के पुत्र गौरव ने बताया कि मंगलवार को भी उसका पिता साइकिल से आम बेचने नेपाल गया हुआ था। बताया कि जब रात को वह घर नही पहुंचे तो परिजनों को उसकी चिंता हुई और उन्होंने कोतवाली में पहुंचकर गुमशुदगी की तहरीर दी। बताया जाता है कि बुधवार सुबह जब ग्रामीण मछली का शिकार कर रहे थे तभी उनके जाल में एक साइकिल फस गई जिसे ग्रामीणों ने बाहर निकाला तो पता चला कि वह साइकिल गुमशुदा वीरपाल की थी।ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाना प्रभारी कृष्ण कुमार को दी। सूचना पर कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से ग्रामीण की तलाश शुरू कराई। मामले की सूचना एनडीआरएफ टीम को दी गई। सूचना पर पहुंची टीम ने ग्रामीण की तलाश शुरू की। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने ग्रामीण का शव टीम बरामद कर सकी। अचानक हुई ग्रामीण की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति की गुमशुदगी की तहरीर प्राप्त हुई थी। व्यक्ति की साइकिल सुतिया नाले में मिलनी बताई गई। सूचना पर एनडीआरएफ टीम को लगाया गया। ग्रामीण का शव टीम ने बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।